दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Weather Forecast Today: UP-उत्तराखंड समेत देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट - rainfall alert

भारत मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के विभिन्न राज्यों में अगले 4 से 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

Weather Forecast Today
Weather Forecast Today

By

Published : Aug 3, 2023, 9:04 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मध्यम से भारी बारिश हुई है. छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है. पंजाब में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है. सिक्किम असम, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, शेष मध्य प्रदेश, विदर्भ और कोंकण और गोवा में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई है. पूर्वी राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर पश्चिम भारत में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश की चेतावनी जारी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है. झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है.

वहीं, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू कश्मीर और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उत्तरी पंजाब, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की बारिश संभावना है.

ये भी पढ़ें-

आज से 5 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है. पश्चिम भारत में आज छिटपुट भारी वर्षा के साथ हल्की/मध्यम काफी व्यापक बारिश की संभावना है. अगले 4 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बारिश जारी रहने की संभावना है. उत्तरी पंजाब, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की बारिश संभावना है.
(एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details