नई दिल्ली: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 25 से 27 जुलाई के बीच और पश्चिमी तट के विभिन्न भागों में 25 और 26 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्व मध्य भारत में अलग-अलग स्थानों 25-27 जुलाई के दौरान अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत में अलग-अलग जगहों पर 26-27 जुलाई के बीच बारिश और तेज होगी. पूर्वी भारत के विभिन्न हिस्सों में 28-30 जुलाई के दौरान बारिश में बढ़ोतरी होगी.
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी:मानसून देश में सक्रिय है. कई हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की हैं. कुछ इलाकों में सामान्य से लेकर भारी बारिश होने का अनुमान है.
उत्तर-पश्चिम भारत:उत्तराखंड में 25-28 तारीख के दौरान वर्षा का अनुमान है. कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी है.
हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के अलग- अलग हिस्सों में 25-27 तारीख के दौरान वर्षा का अनुमान है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में 26-28 तारीख के दौरान बारिश का अनुमान है. पश्चिमी राजस्थान में 25 और 26 को और जम्मू -कश्मीर में 26 और 27 जुलाई वर्षा का अनुमान है.
मध्य भारत: विदर्भ और छत्तीसगढ़ के विभिन्न भागों में 25-28 तारीख के दौरान सामान्य से भारी वर्षा का अनुमान है. पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में 25-28 तारीख के दौरान और पूर्वी मध्य प्रदेश में 28 जुलाई को बारिश होगी.