नई दिल्ली : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि भारत के अधिकांश हिस्सों में आज से लू की स्थिति में कमी आने की संभावना है. हालांकि, आईएमडी ने कहा कि है झारखंड में आज भी भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी. आईएमडी के मुताबिक सोमवार को दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए हीटवेव की स्थिति रही.
आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि हमने सोमवार के लिए दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण यूपी, उत्तरी एमपी, झारखंड, बिहार और बंगाल के लिए आज के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया था. हालांकि, मंगलवार के लिए झारखंड के अलावा किसी भी जगह के लिए लू का अलर्ट नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को देश के ज्यादातर हिस्सों में लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि सोमवार को दक्षिण उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में लू देखी गई. पिछले चौबीस घंटों में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा देखी गई. बेंगलुरु में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई थी, जिससे 22 वर्षीय इंफोसिस के तकनीकी विशेषज्ञ की मौत हो गई थी. आईएमडी ने कहा कि पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना से ओलावृष्टि की सूचना मिली है.