दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Weather Update: देश में बदला मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश के आसार - कई राज्यों में बारिश के आसार

देश में कई हिस्सों में आज बारिश होने के आसार हैं. पिछले कुछ दिनों में देश में मौसम का मिजाज बदला है. लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, रविवार से फिर से गर्मी बढ़ने का अनुमान है.

Etv Bharatweather forecasrt update today 1 April 2023 imd rain alert
Etv Bharatदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट

By

Published : Apr 1, 2023, 9:29 AM IST

हैदराबाद:देश के कई हिस्सों में आज बारिश होने के आसार हैं. पिछले एक दो दिनों के दौरान देश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. इससे मौसम का मिजाज बदला है. वहीं, तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, कल से फिर से गर्मी बढ़ने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. देश के कुछ हिस्सों में बारिश की शुरुआत हो गयी है.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पूर्वोत्तर राज्यों में शामिल असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,ओडिशा के अलावा दक्षिण के राज्य आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रविवार से तापमान में बढ़ोतरी की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- रामनगर में बारिश के बाद बढ़ा कोसी नदी का जलस्तर, टापू पर फंसे 4 मजदूर

उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का अनुमान है. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें प्रमुख रूप से गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, बहराइच लखीमपुर खीरी, बाराबंकी शामिल हैं. हिमाचल में मौसम ने करवट ली है. यहां शिमला, लाहौल और स्पीति, किन्नोर, चंबा, कांगड़ा और अन्य ऊपरी जिलों में बारिश और हिमपात की आशंका है. कल हिमाचल के लाहौल स्पीति और कुल्लू की ऊंची पहाड़ियों में भारी हिमपात हुआ जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details