हैदराबाद:देश के कई हिस्सों में आज बारिश होने के आसार हैं. पिछले एक दो दिनों के दौरान देश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. इससे मौसम का मिजाज बदला है. वहीं, तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, कल से फिर से गर्मी बढ़ने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. देश के कुछ हिस्सों में बारिश की शुरुआत हो गयी है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पूर्वोत्तर राज्यों में शामिल असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,ओडिशा के अलावा दक्षिण के राज्य आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रविवार से तापमान में बढ़ोतरी की बात कही गई है.