दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शीतलहर से ठिठुरा उत्तर भारत, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में तापमान शून्य से नीचे - मौसम विभाग

उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

cold wave in north india
cold wave in north india

By

Published : Dec 20, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Dec 20, 2021, 11:20 AM IST

शीतलहर से ठिठुरा उत्तर भारत, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में तापमान शून्य से नीचे

नई दिल्ली :राष्ट्रीय दिल्‍ली दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया, जो सामान्य से काफी कम है. शीतलहर के कारण मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. आईएमडी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के चुरू और सीकर में न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के करोली में न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फतेहपुर में भी तापमान शून्य से नीचे रहा.

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. शीतलहर के कारण ठिठुराने वाली सर्दी पड़ रही हैं. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (imd) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अभी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले दो दिनों तक हिमालय की ओर से आने वाली सर्द हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भाग में शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घर से न निकलने की हिदायत दी है.

Last Updated : Dec 20, 2021, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details