दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में बदल रहा मौसम, प्रशासन ने की हफ्तेभर यात्रा टालने की अपील, रजिस्ट्रेशन पर ये है प्लान

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने बदलते मौसम को देखते हुए केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से एक हफ्ते तक यात्रा टालने की अपील की है. इसके साथ ही केदारनाथ में व्यवस्थाएं बनाने के लिए एक दिन में आठ से दस हजार यात्रियों को ही केदारनाथ भेजा जा रहा है.

Etv Bharat
केदारनाथ में बदल रहा मौसम

By

Published : Apr 28, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 1:46 PM IST

केदारनाथ में बदल रहा मौसम

रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यात्रियों से मौसम को देखते हुये एक सप्ताह तक अपनी यात्रा को टालने की अपील की है. जिला प्रशासन ने कहा यात्रा टालने वाले यात्रियों को ऑफलाइन रजिस्टे्रशन की सुविधा दी जाएगी. जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से मौसम देखकर ही यात्रा करने की अपील की है. इसके साथ ही केदारनाथ में बदलते हुए मौसम को देखते हुए दोपहर एक बजे बाद गौरीकुंड से यात्रियों को केदारनाथ नहीं भेजा जायेगा. एक दिन में आठ से दस हजार यात्रियों को ही केदारनाथ भेजा जा रहा है.

बदले मौसम को देखते हुये यात्रियों से एक सप्ताह तक अपनी यात्रा स्थगित करने करने की अपील की गई है. जिला प्रशासन ने ये अपील की है. जिला प्रशासन ने कहा जो यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, और मौसम को देखते हुये वे यात्रा पर नहीं आते हैं उन्हें बाद में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी.

पढ़ें-अगले 72 घंटे में बर्फबारी, भारी बारिश की चेतावनी, चारधाम यात्रियों की बढ़ेंगी परेशानियां

केदारनाथ धाम में दोपहर बाद लगातार मौसम खराब हो रहा है. यहां हर रोज हो रही बर्फबारी के कारण काफी परेशानियां हो रही हैं. कपाट खुलने के दिन उम्मीद से अधिक यात्रियों के पहुंचने से काफी अव्यवस्थाएं भी हो गई. वर्तमान समय में धाम में मुश्किल से पांच से सात हजार लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था है, जबकि यहां इससे कई अधिक यात्री पहुंच रहे हैं. अगले एक सप्ताह तक केदारनाथ धाम में मौसम खराब रहने की संभावनाएं है. जिसे देखते हुए मौसम लगातार यात्रियों से अपील कर रहा है.

पढ़ें-केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी जारी, पुलिस ने की सावधानी बरतने की अपील

यात्रियों को दर्शन करने में सुविधा और लाइन कम करने के लिए अब केदारनाथ धाम में स्लाॅट सिस्टम लागू किया जायेगा. यात्रियों को नंबर देकर दर्शन कराये जाएंगे. साथ ही यात्रा पर नियंत्रण के लिये सुबह साढ़े दस बजे सोनप्रयाग बैरियर तो दोपहर एक बजे गौरीकुंड बैरियर को बंद किया जा रहा है. एक बजे तक आठ से दस हजार यात्रियों को ही केदारनाथ भेजा जा रहा है.

मौसम को देखते हुये यात्री एक सप्ताह तक अपनी यात्रा को टाल सकते हैं. अगर उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाये हैं तो उन्हें ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जायेगी. मौसम को देखते हुये दोपहर के एक बजे बाद गौरीकुंड बैरियर से आगे यात्रियों को नहीं जाने दिया जा रहा है.

मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग

Last Updated : Apr 28, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details