देहरादून (उत्तराखंड):उत्तराखंड में मौसम का तल्खी का असर चारधाम यात्रा पर पड़ रहा है. जिससे यात्रियों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. लेकिन इस सब के बीच अच्छी खबर है, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को मौसम की बेरुखी का सामना नहीं करना पड़ेगा.क्योंकि मौसम करवट बदलने वाला है.
चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आने वाले दिनों में मौसम रहेगा मेहरबान
चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि आने वाले दिनों में उन्हें मौसम की दुश्वारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. ऐसे में चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम की वजह से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
उत्तराखंड में आगामी 20 तारीख तक मौसम में कोई मेजर एक्टिविटी नहीं देखने को मिलेगी. ऐसे में जो तीर्थयात्री चारधाम यात्रा में आना चाहते हैं, वो आ सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 10 तारीख यानी आज से 12 तारीख तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. जबकि चारधाम लोकेशन में थोड़ी बहुत एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार तापमान धीरे-धीरे सामान्य की ओर आ रहा है और अगले तीन-चार दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सामान्य से ऊपर आने के आसार हैं.
पढ़ें-केदारनाथ में youtubers और पुलिस के बीच बहसबाजी, वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि 13 और 14 तारीख को पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में देखने को मिल सकता है. विशेषकर उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग चमोली, बागेश्वर जैसे जिलों में देखने को मिलेगा. 14 तारीख से 15 तारीख तक थोड़ी बहुत रेन थंडर स्ट्रोम एक्टिविटी देखने को मिलेगी. लेकिन उसके बाद 20 तारीख तक प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले समय में प्रदेश के मौसम में कोई मेजर एक्टिविटी नहीं रहने वाली है. ऐसे में चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए मौसम की वजह से कोई परेशानी नहीं रहेगी.