दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कम कपड़े पहनने में महानता नहीं, वरना राखी सावंत ज्यादा महान बन जाती : उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष - उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष

उन्नाव जिले के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि अगर कोई कम कपड़े पहनने भर से महान बन जाता तो बॉलीवुड कलाकार 'राखी सावंत महात्मा गांधी से भी महान बन गई होतीं.'

विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Sep 20, 2021, 3:56 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 12:43 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रविवार को कहा कि अगर कोई कम कपड़े पहनने भर से महान बन जाता तो बॉलीवुड कलाकार 'राखी सावंत महात्मा गांधी से भी महान बन गई होतीं.'

विधानसभा अध्यक्ष की इस बात पर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है. उन्होंने यह बात उन्नाव जिले के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान कही.

दीक्षित के भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद दीक्षित में कई ट्वीट करके इस संबंध में अपनी सफाई पेश की.

दीक्षित ने ट्वीट किया, ‘सोशल मीडिया पर कुछ मित्र मेरे भाषण के एक वीडियो अंश को अन्यथा अर्थों के संकेत के साथ प्रसारित कर रहे हैं. वास्तव में यह उन्नाव के प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरे भाषण का अंश है, जिसमें सम्मेलन संचालक ने मेरा परिचय देते हुए मुझे प्रबुद्ध लेखक बताया था.'

पढ़ें - सरोद वादक अमजद अली खान ने कहा- तबला मेरा पहला प्यार था

उन्होंने कहा, ‘मैंने इसी बिंदु से बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ पुस्तकों और लेखों के लिखने से ही कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता. महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे. देश ने उन्हें 'बापू' कहा, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं राखी सावंत भी गांधी जी हो जाएंगी. मित्रगण मेरे भाषण को वास्तविक संदर्भ में ही ग्रहण करने की कृपा करें.
(भाषा)

Last Updated : Sep 20, 2021, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details