चंडीगड़ : भारत-पाकिस्तान के सरहदी चौकी पुल के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. पंजाब पुलिस और बीएसएफ की तरफ से आज संयुक्त ऑपरेशन के दौरान ये हथियार मिले. इन हथियारों में एक चीन निर्मित पिस्तौल भी शामिल है.
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, पुलिस और बीएसएफ की 144 बटालियन की ब्योपी पुल के पास जवानों की तरफ से ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस दौरान एक एके 56, एके 47, राइफल, पिस्तौल चाइना मेड, चार मैगजीन और अलग-अलग तरह के 21 जिंदा कारतूस मिले हैं.