दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रांची एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से कारतूस बरामद, बेंगलुरु जा रहा था व्यक्ति - रांची एयरपोर्ट

रांची एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति के बैग से कारतूस बरामद किया गया है. व्यक्ति को सीआईएसएफ ने पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी गिरिडीह का रहने वाला है.

Etv Bharat
Ranchi airport

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 2:37 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 3:25 PM IST

रांची:झारखंड कीराजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक यात्री की बैग से कारतूस बरामद हुआ है. यात्री बेंगलुरु जा रहा था. इस दौरान एयरपोर्ट पर उसके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें उसके बैग से इंसास की एक गोली मिली. जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है.

यह भी पढ़ें:तीसरी बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, पुलिस नहीं कर पा रही नंबर ट्रेस

जानकारी के मुताबिक, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बेंगलुरु जा रहे एक यात्री के बैग में इंसास जैसे खतरनाक हथियार के कारतूस मिले. एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों की नजर जैसे ही बैग में रखे इंसास की गोली पर पड़ी, वैसे ही सभी जवान एक्टिव हो गए और क्विक रिस्पांस टीम(QRT) को सूचित कर यात्री को तुरंत ही रोक लिया. यात्री को हिरासत में लेने के बाद सीआईएसएफ की टीम ने बैग और यात्री दोनों को एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया, गोली मिलने के बाद यात्री से पूछताछ की गई और उससे जानकारी ली गई कि आखिर यह कारतूस उसके पास कहां से आई.

गिरिडीह का रहने वाला है यात्री:जिस यात्री के पास गोली मिली है, वह यात्री गिरिडीह जिले का रहने वाला है और उसका नाम विनोद यादव बताया जा रहा है. पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि यात्री बेंगलुरु जा रहा था. वह रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरु की फ्लाइट पकड़ कर निकलने ही वाला था कि स्कैनिंग के दौरान उसके बैग में रखे इंसास की गोली पकड़ी गई.

एयरपोर्ट थाने के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद जब उससे पूछताछ की गई और आरोपी विनोद यादव से यह जानकारी लेने की कोशिश की गई कि आखिर उसके बैग में प्रतिबंधित हथियार इंसास की गोली कहां से मिली तो वह जवाब देने में प्रशासन के सामने असक्षम दिखा. विनोद यादव के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद एयरपोर्ट पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पुलिस और गिरिडीह पुलिस मिलकर गोली के साथ पकड़े गए व्यक्ति के पूरे बैकग्राउंड की जांच करेगी. साथ ही यह पता करेगी की इंसास जैसे खतरनाक हथियार की गोली विनोद यादव जैसे शख्स के पास कैसे पहुंचा. फिलहाल, पुलिस ने सारी जानकारी लेने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details