नीतीश कुमार, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का बयान. नई दिल्ली/पटना :विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिश में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगे हुए हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे पर गए नीतीश कुमार ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की. नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें - Mission 2024: मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात, तेजस्वी भी मौजूद
विपक्षी पार्टियों को करेंगे एकजुट : बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेस कर नेताओं ने जता दिया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता देखने को मिलेगी. नीतीश कुमार, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी पार्टियों को एक जुट कर और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगे. हालांकि प्रधानमंत्री कौन होगा? जब यह सवाल पूछा गया तो सभी ने चुप्पी साध ली.
''अभी बात हो गई है. हमने काफी देर चर्चा की है, अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एक जुट करने का प्रयास करना है. हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया है.'' - नीतीश कुमार, बिहार के मुख्यमंत्री
''विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम लिया गया है, यह एक प्रक्रिया है। विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे। जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे.''- राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
''हमने यहां ऐतिहासिक बैठक की है. आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है. हमने तय किया कि सभी पार्टियों को एक जुट कर और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगे. हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे.''- मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष
बिहार को पहले दंगा फसाद से बचाइए-AIMIM: इस मुलाकात पर विभिन्न पार्टी के नेताओं ने अपनी तरह से प्रतिक्रिया दी है. एआईएमआईएम के प्रवक्ता आदिल हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी प्रधानमंत्री बनने और उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. उन्हें बिहार के भले के बारे में सोचने का फुर्सत नहीं है. सूबे में रामनवमी के उपलक्ष पर सासाराम और बिहारशरीफ में जो हिंसा हुई उसपर अभी तक क्या एक्शन लिया. बिहार को पहले दंगा फसाद से बचाइए, यहां पर तो बीजेपी आरएसएस को रोकिए.
BJP ने मुलाकात पर साधा निशाना :भाजपा विधान पार्षद और पार्टी के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने कहा है कि भाजपा के खिलाफ कोई गठबंधन संभव नहीं है. महागठबंधन में कई प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. भाजपा नेता ने कहा कि समाजवादी 6 महीने साथ में नहीं रह सकते और 6 महीने अलग भी नहीं रह सकते. देवेश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तीन जीरो हैं. यह लोग अगर मिल भी जाएं तो राजनीति में कुछ नहीं कर सकते. इनके पास ना ही विजन है ना ही नीति है.
यह सुखद मलाकात थी- RJD :राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि जिस तरीके से बिहार में महागठबंधन बना है, उसी तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर भी गठबंधन बनेगा. आज की मुलाकात सुखद रही है. अच्छे नतीजे भी निकलने के आसार हैं. भाजपा नेताओं की बेचैनी बता रही है कि वह विपक्ष की एकजुटता से घबरा गए हैं.
2024 में BJP का होगा सफाया- JDU :जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि 2024 में बीजेपी का सफाया हो रहा है. इसलिए बीजेपी के लोग परेशान हैं तभी तो जो मन आ रहा है वह बोल रहे हैं. उनको लग रहा है कि जिस गद्दी पर हैं वह खिसकने वाली है. उनके बयान का कोई नोटिस लेने वाला नहीं है. नीतीश कुमार दिल्ली में लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के नेताओं से मिले हैं. विपक्ष के जो नेता हैं उनसे मुलाकात कर रहे हैं. जो भी भाजपा मुक्त भारत बनाना चाहते हैं उन सब से मुलाकात करेंगे और मिशन 2024 में इनका सफाया हो जाएगा कहीं अता-पता नहीं रहने वाला है.
2024 में BJP को सत्ता से बेदखल करना मकसद : बिहार विधानसभ में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि अभी जो लेग संविधान की हत्या करने में लगे हैं उनके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. वे लोग हिंदू-मुस्लिम करके वोट लेना चाह रहे हैं. ऐसा इसबार होने वाला नहीं है. सभी लोगों को मिलकर ऐसे एकजुट होना चाहिए कि 2024 में बीजेपी सत्ता से बेदखल हो जाए.
ये भी पढ़ें - Bihar Politics: नीतीश कुमार की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक को बीजेपी ने बताया जनता से मजाक
ये भी पढ़ें -CM Nitish संयोजक के रूप में होंगे अधिकृत, बोले भाई वीरेंद्र- कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने किया फोन
ये भी पढ़ें -Bihar Politics: विपक्षी एकजुटता पर अजीत शर्मा ने नीतीश को दी बधाई, प्रतिनिधित्व के सवाल कही बड़ी बात
ये भी पढ़े-Mission 2024: 'PM नरेंद्र मोदी के सामने पिट जाएंगे ऐसे कमजोर आदमी', नीतीश कुमार पर BJP का हमला