पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने शुक्रवार को कहा कि 'इंडिया' गठबंधन यह सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाएगा कि राजस्थान तथा मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में उसके सहयोगियों के बीच कोई विवाद न हो.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए बनाए गए 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) में 24 से अधिक विपक्षी दल शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल में स्पष्ट टकराव के बारे में बारामती में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि वहां निकट भविष्य में अभी कोई चुनाव नहीं है. उन्होंने कहा, 'जब चुनाव नजदीक आते हैं तो इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच मतभेदों से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, हम गठबंधन से निष्पक्ष नेताओं को भेजकर मुद्दों को हल कर लेंगे.