हैदराबाद : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Vadra) ने सोमवार को तेलंगाना में आयोजित कांग्रेस की 'युवा संघर्ष' रैली में कहा कि जिन उम्मीदों और सपनों के साथ तेलंगाना की स्थापना हुई थी वो पूरे नहीं हो सके. प्रियंका ने कहा कि 'हम तेलंगाना में यूथ डिक्लेरेशन लागू करेंगे.'
तेलंगाना कांग्रेस के तत्वावधान में सरूर नगर में आयोजित 'युवा संघर्ष' बैठक में शामिल होने वाली कांग्रेस नेता और एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी का पार्टी कार्यकर्ताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रियंका गांधी ने गर्मजोशी से स्वागत करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि गर्मी में भी बड़ी संख्या में लोग सभा में आए. उसके बाद जय बोलो से तेलंगाना पर भाषण शुरू किया.
प्रियंका गांधी ने कहा... तेलंगाना सिर्फ नक्शे का क्षेत्र नहीं है. यहां के लोगों के लिए यह मिट्टी अम्मा के समान है. श्रीकांत चारी जैसे कई युवाओं ने राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. हालांकि, तेलंगाना के शहीदों की आकांक्षाएं और लक्ष्य, जिनके लिए उन्होंने आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी, पूरी नहीं हुई. भर्ती के लिए युवा परेशान हैं. छात्रों को लूटा जा रहा है.
प्रियंका ने कहा कि 'भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार नहीं है. जागीरदारों की शैली में शासन जारी है. बीआरएस सरकार तेलंगाना को अपनी जागीर मानती है. प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार इसकी सुध नहीं ले रही है. केसीआर ने नौकरी देने का वादा किया था. क्या आपको नौकरी मिली?.'