दिल्ली

delhi

By

Published : May 8, 2023, 9:58 PM IST

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में पूरे नहीं हो रहे जनता के सपने, हम यूथ डिक्लेरेशन लागू करेंगे: प्रियंका वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Vadra) ने हैदराबाद में 'युवा संघर्ष' बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर युवाओं के सपने तोड़ने का आरोप लगाया.

Priyanka Vadra
प्रियंका वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

हैदराबाद : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Vadra) ने सोमवार को तेलंगाना में आयोजित कांग्रेस की 'युवा संघर्ष' रैली में कहा कि जिन उम्मीदों और सपनों के साथ तेलंगाना की स्थापना हुई थी वो पूरे नहीं हो सके. प्रियंका ने कहा कि 'हम तेलंगाना में यूथ डिक्लेरेशन लागू करेंगे.'

तेलंगाना कांग्रेस के तत्वावधान में सरूर नगर में आयोजित 'युवा संघर्ष' बैठक में शामिल होने वाली कांग्रेस नेता और एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी का पार्टी कार्यकर्ताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रियंका गांधी ने गर्मजोशी से स्वागत करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि गर्मी में भी बड़ी संख्या में लोग सभा में आए. उसके बाद जय बोलो से तेलंगाना पर भाषण शुरू किया.

प्रियंका गांधी ने कहा... तेलंगाना सिर्फ नक्शे का क्षेत्र नहीं है. यहां के लोगों के लिए यह मिट्टी अम्मा के समान है. श्रीकांत चारी जैसे कई युवाओं ने राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. हालांकि, तेलंगाना के शहीदों की आकांक्षाएं और लक्ष्य, जिनके लिए उन्होंने आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी, पूरी नहीं हुई. भर्ती के लिए युवा परेशान हैं. छात्रों को लूटा जा रहा है.

प्रियंका ने कहा कि 'भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार नहीं है. जागीरदारों की शैली में शासन जारी है. बीआरएस सरकार तेलंगाना को अपनी जागीर मानती है. प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार इसकी सुध नहीं ले रही है. केसीआर ने नौकरी देने का वादा किया था. क्या आपको नौकरी मिली?.'

प्रियंका ने कहा कि 'टीएसपीएससी के प्रश्नपत्र लीक हो गए और कुछ भी नहीं हुआ. नौकरियां नहीं मिल रहीं... बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा. राज्य में 30 लाख बेरोजगार हैं. सरकारी विश्वविद्यालयों की स्थापना नहीं हो रही है. निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना कर विद्यार्थियों को लूटा जा रहा है. इस सरकार को समझदार होना चाहिए.'

प्रियंका गांधी ने कहा कि 'अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं... अपने राज्य को विकास के पथ पर ले जाना चाहते हैं.. तो लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए. अगर चुनाव के समय समझदारी से काम नहीं लिया तो जनता हारेगी. इस सरकार को सबक सिखाना आपकी जिम्मेदारी है. कांग्रेस के सत्ता में आने पर किए गए वादों को हम पूरा करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें छोड़ देना. मैं तेलंगाना के लोगों से मिलना जारी रखूंगीं. प्रियंका वाड्रा ने कहा, 'हम कांग्रेस सरकार में युवा घोषणा को लागू करेंगे.'

बैठक के बाद वे सड़क मार्ग से बेगमपेट हवाईअड्डे पहुंची, जहां से वह विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गईं.

पढ़ें- Karnataka election 2023 : भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी कर्नाटक में असली 'आतंकवाद' : प्रियंका गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details