भरूच (गुजरात) : इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP National Convener Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि वह गुजरात के आदिवासियों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि वह राज्य में बदलाव लाने और गरीबों के जीवन में सुधार लाने के लिए भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के संस्थापक छोटू वसावा के साथ काम करके खुश हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में अपनी पहली जनसभा में, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी पार्टी कांग्रेस अमीरों के साथ खड़ी है, लेकिन वह छोटू वसावा, बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश वसावा के छोटे भाई और राज्य के गरीब लोगों के साथ खड़े हैं. उन्होंने भरूच के चंदेरिया गांव में बीटीपी के साथ संयुक्त रूप से आयोजित 'आदिवासी संकल्प महासम्मेलन' में कहा, 'यह विडंबना ही है कि हमारे देश के दो सबसे अमीर व्यक्ति गुजरात से आते हैं, और हमारे देश के सबसे गरीब आदिवासी भी गुजरात से हैं. दाहोद, छोटा उदयपुर, अरावली, डांग - में ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां कुछ सबसे गरीब लोग रहते हैं.'
केजरीवाल ने दावा किया, 'भाजपा और कांग्रेस अमीरों के साथ खड़ी हैं... वे अमीरों को और अमीर बना रहे हैं. मैं यहां छोटूभाई और महेशभाई को बताने के लिए आया हूं कि केजरीवाल और 'आप', आपके साथ खड़े हैं, हम गरीबों के साथ खड़े हैं ... हमें मौका दें, हम आपकी गरीबी दूर करेंगे, आपके बच्चों को शिक्षित करेंगे, आपके लिए अस्पताल बनाएंगे और आपको नौकरी देंगे.' रैली में आमंत्रित करने के लिए केजरीवाल ने बीटीपी के दोनों नेताओं को धन्यवाद दिया.
'आप' नेता ने कहा, 'हम गुजरात को बदलने के लिए मिलकर काम करेंगे.' रविवार को गुजरात के स्थापना दिवस के अवसर पर, केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल को लेकर भी निशाना साधा और दावा किया कि राज्य के लोगों का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता है कि सत्ताधारी पार्टी 'महाराष्ट्र के एक व्यक्ति' को अपना प्रमुख नियुक्त कर रही है.