नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आर्टिकल 356 का सबसे अधिक दुरुपयोग करते हुए 90 से बार इसे लगाया और चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. पीएम ने कहा कि एक प्रधानमंत्री ने तो आर्टिकल 356 का 50 बार प्रयोग किया और वह नाम है इंदिरा गांधी. पीएम मोदी ने एनटीआर, पवार, करुणानिधि की सरकारों का जिक्र किया.
प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 के दुरुपयोग पर कांग्रेस को घरेते हुए कहा कि नेहरू जी को केरल में वामपंथी सरकार पसंद नहीं थी. केरल में चुनी हुई वामपंथी सरकार को हटा दिया गया. तमिलनाडु में डीएमके, एमजीआर, करुणानिधि की सरकारों को भी इन्हीं कांग्रेस वालों ने बर्खास्त किया.
शरद पवार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1980 के दौरान शरद पवार जब युवा मुख्यमंत्री थे तो इनकी भी सरकार गिरा दी गई. क्षेत्रीय नेताओं को लगातार परेशान किया गया. उन्होंने एनटीआर का जिक्र करते हुए कहा कि हमने देखा है कि एनटीआर के साथ क्या हुआ. जब वह इलाज के लिए अमेरिका में थे और उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की गई. राज्यपाल और राजभवनों के दुरुपयोग और उनके राजनीतिकरण पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्पष्ट राय रखी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के जमाने में राजभवनों को कांग्रेस पार्टी का दफ्तर बना दिया गया था.