दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तस्करी की शिकार हुई 14 वर्षीय लड़की के बारे में सोचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं: न्यायमूर्ति बनर्जी - पश्चिम बंगाल कानूनी सेवा प्राधिकरण

न्यायमूर्ति बनर्जी ने कहा, यह अदालत इस उत्पीड़न के बाद होने वाली उस बदनामी को समझती है, जो ऐसे लोगों को झेलनी पड़ती है... अगर आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें, तो मेरे मन में उन महिलाओं के लिए पूरा सम्मान है, जिन्हें इसमें धकेला जाता है.

गंगूबाई काठियावाड़ी
गंगूबाई काठियावाड़ी

By

Published : Feb 25, 2022, 8:56 AM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल कानूनी सेवा प्राधिकरण के लिए काम करने के दौरान वह 14 वर्षीय एक लड़की से मिली थीं, जिसे नौकरी देने के बहाने तस्करी करके लाया गया था और उस लड़की के बारे में सोचकर अब भी उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

न्यायमूर्ति बनर्जी ने कहा, यह अदालत इस उत्पीड़न के बाद होने वाली उस बदनामी को समझती है, जो ऐसे लोगों को झेलनी पड़ती है... अगर आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें, तो मेरे मन में उन महिलाओं के लिए पूरा सम्मान है, जिन्हें इसमें धकेला जाता है.

पढ़े:सुप्रीम कोर्ट ने दी 'गंगूबाई काठियावड़ी' को हरी झंडी, कल रिलीज होगी आलिया भट्ट की फिल्म

न्यायालय ने बॉलीवुड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध करने करने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए बृहस्पतिवार को इसे खारिज कर दिया. फिल्मकार संजय लीला भंसाली के भंसाली प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है, जिसमें अभिनेत्री आलिया भट्ट अहम भूमिका में नजर आएंगी.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details