नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल कानूनी सेवा प्राधिकरण के लिए काम करने के दौरान वह 14 वर्षीय एक लड़की से मिली थीं, जिसे नौकरी देने के बहाने तस्करी करके लाया गया था और उस लड़की के बारे में सोचकर अब भी उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
न्यायमूर्ति बनर्जी ने कहा, यह अदालत इस उत्पीड़न के बाद होने वाली उस बदनामी को समझती है, जो ऐसे लोगों को झेलनी पड़ती है... अगर आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें, तो मेरे मन में उन महिलाओं के लिए पूरा सम्मान है, जिन्हें इसमें धकेला जाता है.