नई दिल्ली:चीन में कोरोना में संक्रमण बढ़ने को देखते हुए केंद्र सरकार ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में केंद्र ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात पर आज एक अहम बैठक की. वहीं संसद में भी कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया गया है. सांसदों से लेकर स्पीकर तक सभी मास्क में दिखाई देने लगे हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कई देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए अपने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों का रैंडम टेस्ट शुरू हो गया है. दो प्रतिशत लोगों के नमूने बिना किसी क्रम के लेकर आरटी-पीसीआर जांच की प्रक्रिया आज से शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि आवश्यक हुआ तो इसे सभी के लिए अनिवार्य करने पर विचार किया जा सकता है. ऐसे में समझा जा रहा है कि आगे मेट्रो, ऑफिस और फ्लाइट में मास्क अनिवार्य किया जा सकता है.