नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने संविधान की 7वीं शेड्यूल में आने वाली यूनियन लिस्ट के तहत सीएए और कृषि कानूनों जैसे केंद्रीय संकल्पों को राज्य सरकारों द्वारा न अपनाने के खिलाफ राज्य विधानसभाओं के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई की.
सुनवाई के दौरान CJI एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यन की पीठ ने कहा कि हम समाधान के बडाय और अधिक समस्याएं पैदा नहीं करना चाहते हैं.
याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा था कि राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल की विधानसभाओं ने नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया है.