बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि उन्हें इसकी जरा भी उम्मीद नहीं थी कि उनके बेटे बी वाई विजयेंद्र को पार्टी की कर्नाटक इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा और उन्होंने नयी दिल्ली में पार्टी के नेतृत्व से इसके लिए कभी नहीं कहा. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने विश्वास व्यक्त किया कि विजयेन्द्र संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी में सभी को साथ लेकर चलेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आगामी चुनावों के दौरान भाजपा राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 25 से अधिक सीटें जीते.
विजयेन्द्र को प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में एक सवाल के उत्तर में येदियुरप्पा ने कहा, 'हममें से किसी ने उम्मीद नहीं की थी, आप विश्वास करें या नहीं मैंने दिल्ली में किसी से कभी भी विजयेंद्र को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाने के लिए नहीं कहा. आप किसी से भी पूछ सकते हैं.' येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अंतिम निर्णय लिया,'मेरी कोई भूमिका नहीं थी.'
भाजपा ने शुक्रवार को येदियुरप्पा के छोटे बेटे विजयेंद्र को अपनी प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। वह अब तक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे. येदियुरप्पा के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाने वाले विजयेंद्र (47) की नियुक्ति के साथ ही कई महीनों से लग रही अटकलों पर विराम लग गया. नलिन कुमार कटील की जगह लेने वाले विधायक विजयेंद्र को कुशल संगठनात्मक नेता माना जाता है. कटील ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय से आते हैं.