रायपुर:कोंडागांव को अति नक्सल प्रभावित जिले की सूची से बाहर किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये बड़ी खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली घटनाएं कम हो रही हैं. हमारी योजनाओं के कारण बस्तर के लोगों का विश्वास जीतने में हमें सफलता मिली है. विकास के कारण ही नक्सली पीछे हट रहे हैं और घटनाएं कम हो रही है. यह संतोष का विषय है.
नक्सलियों को बात करने का न्योता: भूपेश बघेल ने कहा कि आगे भी किसी तरह की नक्सल घटना प्रदेश में ना हो. बस्तर में शांति लौटे, बस्तर की जो पहले पहचान थी. शांति, भाईचारा, प्रकृति के साथ जीवन जीने वाले आदिवासी खुशहाल जिंदगी जिएं. सीएम ने कहा कि नक्सली यदि भारत के संविधान पर भरोसा करें तो किसी भी प्लेटफॉर्म पर वे बात कर सकते हैं.