दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नक्सलियों से बात करने के लिए सरकार तैयार: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने नक्सलियों को बातचीत करने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्लेटफॉर्म पर वे बात करने के लिए तैयार हैं.

ready
छत्तीसगढ़

By

Published : Apr 8, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 5:28 PM IST

रायपुर:कोंडागांव को अति नक्सल प्रभावित जिले की सूची से बाहर किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये बड़ी खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली घटनाएं कम हो रही हैं. हमारी योजनाओं के कारण बस्तर के लोगों का विश्वास जीतने में हमें सफलता मिली है. विकास के कारण ही नक्सली पीछे हट रहे हैं और घटनाएं कम हो रही है. यह संतोष का विषय है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

नक्सलियों को बात करने का न्योता: भूपेश बघेल ने कहा कि आगे भी किसी तरह की नक्सल घटना प्रदेश में ना हो. बस्तर में शांति लौटे, बस्तर की जो पहले पहचान थी. शांति, भाईचारा, प्रकृति के साथ जीवन जीने वाले आदिवासी खुशहाल जिंदगी जिएं. सीएम ने कहा कि नक्सली यदि भारत के संविधान पर भरोसा करें तो किसी भी प्लेटफॉर्म पर वे बात कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, 9 नक्सली गिरफ्तार

कोंडागांव को नक्सल प्रभावित सूची से बाहर निकालकर आंशिक नक्सल प्रभावित सूची में डाल दिया गया है. इस पर भी प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि पिछले 3 सालों में उनकी सरकार की तरफ से किए जा रहे विकास कार्यों, नीतियों का ही नतीजा है कि कोंडागांव अति नक्सल प्रभावित जिले से बाहर आ सका है. इधर बीजेपी इसे अपने पूर्ववर्ती शासनकाल की उपलब्धि बता रही है.

Last Updated : Apr 8, 2022, 5:28 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details