नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी (West Bengal Assembly Speaker Biman Banerjee ) ने कहा कि चैप्टर अभी बंद नहीं हुआ है और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. बता दें कि बिमान बनर्जी ने नारदा घोटाला मामले की जांच कर रहे सीबीआई और ईडी अधिकारियों को आज तलब किया था. ईडी के अधिकारी आज विधानसभा पहुंचे और पत्र सौंपकर चले गए.
स्पीकर बिमान बनर्जी ने चार्जशीट में विधायकों के नाम के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा था. आपको बता दें कि ईडी और सीबीआई दोनों के आरोपपत्र में राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम और कमरहाटी से टीएमसी विधायक मदन मित्रा के नाम शामिल हैं.
इससे पहले सुखेंदु शेखर रॉय और कुणाल घोष जैसे टीएमसी नेताओं ने कहा था कि अगर जांच एजेंसियां सांसदों के खिलाफ चार्जशीट जैसी कोई कार्रवाई शुरू करती हैं तो लोकसभा अध्यक्ष को हमेशा लूप में रखा जाता है लेकिन बंगाल में विधायकों के संबंध में इस प्रथा का पालन नहीं किया गया.