दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अवैध संबंध के शक में बेटे ने की पिता की हत्या, खुदकुशी दिखाने की कोशिश - बंगाल की खबर

पश्चिम बंगाल में अवैध संंबंधों के शक में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी (Son kills father). घटना कूजबिहार जिले की है. यहां एक व्यक्ति का शव छत से लटका मिला. पुलिस जांच में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने मृतक के बेटे और बहू को हिरासत में लिया है .

Son kills father
बेटे ने की पिता की हत्या

By

Published : Dec 4, 2022, 6:34 PM IST

सीतलकुची (पश्चिम बंगाल) :कूचबिहार जिले के सीतलकुची इलाके में अवैध संबंधों के शक में शनिवार रात एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर दी (Son kills father). पुलिस ने कहा कि यह घटना रविवार तड़के सामने आई.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान हैं. उनकी पहचान काजल शील (Kajal Shil) के रूप में हुई है. पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी मिथुन शील (Mithun Shil) ने इस घटना को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया. काजल शील का शव छत से लटका हुआ पाया गया था, हालांकि मृतक के गले पर कोई स्पष्ट निशान नहीं था.

पुलिस ने कहा कि मौके से एक हथौड़ा बरामद किया गया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था. आरोपी की पत्नी ने कहा, 'मेरे पति को शक था कि मेरे और ससुर के बीच अवैध संबंध हैं.

पुलिस ने कहा कि मिथुन और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर कारोबारी पति को जहर देकर मार डाला, जानिए कैसे पकड़ में आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details