कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar ) ने शनिवार को राज्य मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि शुभेंदु अधिकारी को झारग्राम में एक कार्यक्रम में शामिल होने से रोके जाने की घटना के संबंध में, राज्यपाल को 10 जनवरी को सारे विवरण उपलब्ध कराए जाएं.
इससे एक दिन पहले, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने धनखड़ को लिखे एक पत्र में उक्त घटना की शिकायत की थी. धनखड़ ने इस मामले में एक लिखित रिपोर्ट भी तलब की है. राज्यपाल ने ट्वीट किया, 'बेहद परेशान करने वाली एक घटना के मद्देनजर, शुभेंदु अधिकारी द्वारा सात जनवरी को लिखे पत्र के संबंध में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने मुख्य सचिव और बंगाल पुलिस के महानिदेशक को निर्देश दिया कि, घटना की पूरी जानकारी 10 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे उपलब्ध कराई जाए.'
ये भी पढ़ें - पुलिस ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को 2011 के नरसंहार स्थल पर जाने से रोका