दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट को मिला 3 लाख की बिरयानी का बिल, जाने फिर क्या हुआ - Biryani bill at Katwa

बंगाल में कटवा सब डिवीजनल हॉस्पिटल में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां नव नियुक्त सुपरिंटेंडेंट को 3 लाख का बिरयानी का बिल दिया गया. पूछताछ में बिल पर साइन करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी दोषी पाए गए. सुपरिंटेंडेंट ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

hospital superintendent 3 lakh biryani bill west bengal
अस्पताल सुप्रीटेंडेंट 3 लाख बिरयानी बिल

By

Published : May 14, 2022, 11:09 PM IST

कटवा: बिरयानी बेशक एक लजीज व्यंजन है और इसके लिए बंगालियों का प्यार किसी से भी छुपा नहीं है. यहां लोग इसकी कीमत की भी परवाह नहीं करते. लेकिन अगर इसकी कीमत 3 लाख रुपए हो तो फिर इसकी परवाह करना लाजमी है. हाल ही में बंगाल में कटवा सब डिवीजनल हॉस्पिटल में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां नव नियुक्त सुपरिंटेंडेंट को 3 लाख का बिरयानी का बिल दिया गया. इतना ही नहीं, अस्पताल के लिए फर्नीचर और फार्मेसी का बिल मिलाकर 3 करोड़ के भी उपर था.

सुपरिंटेंडेंट सौविक आलम को कुल 81 फर्जी दिए गए जिनका जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा गया था. उन्होंने देखा कि बिलों में बिरयानी का बिल 3 लाख रुपए का है. इसके साथ ही फर्नीचर, फार्मेसी सहित अन्य बिलों का भी भुगतान करना था. मामले में धांधली का शक होते ही सुपरिंटेंडेंट ने पेशेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक बुलाई और मामले पर चर्चा की. जांच में पाया गया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के इशारे पर फर्जी बिलों का खेल चल रहा था. पूछताछ में बिल पर साइन करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी दोषी पाए गए. सुपरिंटेंडेंट ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

यह भी पढ़ें-हनी ट्रैप : फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कारोबारी से 45 लाख रुपये ठगे

वहीं मामले पर जिले के एडिशनल हेल्थ ऑफिसर सुबर्ण गोस्वामी ने कहा कि हमें अस्पताल में फर्जी बिलों की शिकायत मिली थी और राज्य स्वास्थ्य विभाग और जिला स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रहा है. जल्द ही उन्हें रिपोर्ट सौंपी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details