नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. राज्यपाल मलेरिया से संक्रमित बताए जा रहे हैं. उन्हें तेज बुखार के चलते सोमवार को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है. AIIMS के डॉक्टर नीरज निश्चल की टीम इलाज में लगी हुई है.
तेज बुखार के चलते AIIMS में भर्ती
बता दें, राज्यपाल उत्तर बंगाल के दौरे पर गए हुए थे. शुक्रवार को 10 दिवसीय दौरे के बाद वह बागडोगरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. जब वह दिल्ली में पश्चिम बंगाल के आधिकारिक गेस्ट हाउस बंग भवन में थे तब उन्हें बुखार की शिकायत हुई और बाद में जांच के दौरान उन्हें मलेरिया होने का पता चला. राज्यपाल का शनिवार से बंग भवन में ही इलाज हो रहा था, लेकिन सोमवार को उन्हें तेज बुखार के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है.
दार्जिलिंग यात्रा के दौरान हुआ मलेरिया
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हाल ही में दार्जिलिंग का दौरा किया था. ऐसा अनुमान है कि दार्जिलिंग की यात्रा के दौरान उन्हें मलेरिया का संक्रमण हुआ था. हालांकि शुक्रवार को जब वह बागडोगरा से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे उस समय उनका स्वास्थ्य ठीक था, लेकिन शनिवार से उन्हें बुखार आने लगा. इसके बाद जगदीप धनखड़ ने बिना देर किए शनिवार को अपने खून की जांच कराई. रक्त परीक्षण रिपोर्ट में उनके शरीर में मलेरिया का संक्रमण पाया गया.
पढ़ें :एम्स रामलीला आपत्तिजनक संवाद मामले में यूनियन को प्रशासन की एडवाइजरी
उसके बाद से उनका बंग भवन में ही इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार को जब उनकी बुखार तेज हो गई, तो उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी भी दिल्ली में मौजूद हैं.