कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर राज्यपाल धनखड़ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वे अपना काम करते रहेंगे. धनखड़ ने कहा कि मैंने बच्चों के दस्ताने नहीं पहने हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कुछ गंभीर आरोप लगाए. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे उम्मीद नहीं थी की वे सनसनी फैलाने के लिए गलत जानकारी देंगी और गलत तरीके से प्रस्तुत करेंगी.
राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने महामारी के समय सरकार ने अपने लोगों के बीच रेवड़ी बांटी. उन्होंने कहा कि वह ममता को अपनी छोटी बहन मानते हैं. जैन हवाला केस में कोई दोषी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे ममता बनर्जी से ऐसी उम्मीद नहीं थी.
धनखड़ ने कहा आपके राज्यपाल को चार्जशीट नहीं किया गया है. ऐसा कोई डाक्यूमेंट नहीं है. यह गलत सूचना है. मैंने हवाला चार्जशीट में किसी कोर्ट से स्टे नहीं लिया है क्योंकि यह था ही नहीं.
उन्होंने आगे कहा कि यशवंत जी (यशवंत सिन्हा) हवाला केस में चार्जशीच में थे, इसलिए ममता बनर्जी को उनसे चर्चा करनी चाहिए. क्या उनको (ममता बनर्जी) जनादेश इन बातों के लिए मिला है कि सभी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जाए. इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती.