सिलीगुड़ी :त्योहारी मौसम की शुरुआत के बाद से पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़े हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों को आगाह किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क ठीक से पहनें.
कोरोना संक्रमण की संख्या में तेज वृद्धि के मद्देनजर रविवार को ममता बनर्जी ने लोगों से महामारी का प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की. उन्होंने वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए, नाक को ठीक ढंग से ढकते हुए मास्क पहनने का आग्रह किया.
ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी की सभा में कहा, 'कृपया मास्क ठीक से पहनें. दुर्गा पूजा के बाद कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. इसलिए, आपको कोविड सुरक्षा सावधानियों का पालन करना चाहिए, मास्क को अपनी ठुड्डी पर लटकाकर न रखें.'