दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल उपचुनाव : कूचबिहार में भाजपा उम्मीदवार, विधायक के साथ धक्का-मुक्की - मिहिर गोस्वामी

कूचबिहार में भाजपा विधायक मिहिर गोस्वामी के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार हुआ है. जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे भाजपा नेताओं के लिए 'वापस जाओ' के नारे लगाए. यहां 30 अक्टूबर को उप चुनाव होना है.

कूचबिहार भाजपा विधायक मिहिर गोस्वामी
कूचबिहार भाजपा विधायक मिहिर गोस्वामी

By

Published : Oct 19, 2021, 11:00 PM IST

कूचबिहार : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के एक उम्मीदवार (BJP candidate) और एक विधायक के साथ कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के एक सांसद की मौजूदगी में धक्का-मुक्की की. हालांकि, स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने इस घटना में पार्टी कार्यकर्ताओं की संलिप्तता से इनकार किया है.

मंगलवार को जलपाईगुड़ी से भाजपा के सांसद जयंत रॉय की मौजूदगी में नायरहाट में चुनाव प्रचार के दौरान दिनहाटा विधासनभा सीट के लिए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार अशोक मंडल और नाताबाड़ी से पार्टी के विधायक मिहिर गोस्वामी के साथ धक्का-मुक्की हुई.

मंडल और गोस्वामी को सोमवार को बामनहाटा इलाके में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि पार्टी कार्यकर्तांओं को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए ऐसी हरकत की गई. दिनहाटा विधानसभा सीट से जीतने वाले उम्मीदवार और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के अपने लोकसभा सीट पर ही बने रहने के बाद, इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी. तृणमूल कांग्रेस ने यहां से उदयन गुहा को फिर से टिकट दिया है, जो प्रमाणिक से चुनाव हार गए थे.

पढ़ें- बंगाल विस उपचुनाव : ममता ने चार सीटों के लिए प्रत्याशियों का किया एलान

दिनहाटा के अलावा शांतिपुर (नदिया), गोसाबा (दक्षिण 24 परगना) और खरदा (उत्तर 24 परगना) सीटों पर भी उपचुनाव होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details