कोलकाता : नारदा स्टिंग ऑपरेशन के मामले में दो मंत्री सहित चार नेताओं की गिरफ्तारी के बाद बंगाल की राजनीति गरमा गई है.अब बीजेपी ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ पश्चिम मिदनापुर के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें ममता पर राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया गया है.
दिलीप घोष द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में चार बिंदुओं का जिक्र किया गया है. इसमें चुनाव से पहले भाजपा नेताओं के खिलाफ बाहरी लीक करने से देश में भाषाई दुश्मनी शुरू हो गई, इससे संविधान का उल्लंघन हुआ है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के बाहरी वाले बयान की वजह से लाखों बंगाली असुविधा में अपना जीवन बिता रहे हैं. इस कारण यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की लेनी होगी.
पढ़ें -टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी से नाराज कार्यकर्ताओं का सीबीआई दफ्तर के बाहर बवाल