कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा विधायक ने कथित तौर पर विवादित बयान दिया है. उत्तर 24 परगना के भाजपा विधायक स्वप्न मजूमदार (BJP Bongaon South MLA Swapan Majumder) का कथित वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भाजपा विधायक को कहते सुना गया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर टीएमसी के गुंडों को पुलिस एनकाउंटर का सामना करना पड़ेगा. सत्तारूढ़ तृणमूल ने भाजपा विधायक के बयान की निंदा की है. टीएमसी ने कहा है कि भाजपा कभी सत्ता में नहीं आएगी.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में बोनगांव दक्षिण से विधायक स्वप्न मजूमदार अपने समर्थकों से कथित रूप से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'यदि तृणमूल के गुंडे' भाजपा के सदस्यों 'पर हमले करना बंद नहीं करते हैं', तो वे उन्हें 'मुंहतोड़ जवाब देंगे.' (befitting reply to TMC goons if they do not stop carrying out attacks on them)
उन्होंने मंगलवार शाम को एक बैठक में कहा, 'यदि तृणमूल के गुंडे ज्यादतियां जारी रखते हैं, तो हम इन्हें चुपचाप सहन नहीं करेंगे. हमारी नादिया जिला इकाई के अध्यक्ष पर गयासपुर में गुंडों ने हमला किया, उनकी कार पुलिस के सामने नष्ट कर दी गई. हम इस प्रकार के हमलों को स्वीकार नहीं करेंगे. भाजपा के पास आमजन का समर्थन है, हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.' विधायक ने कहा, 'हमारे सदस्यों पर तालिबान की शैली में हमले कर रहे तृणमूल के कार्यकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा. हम जब सत्ता में आएंगे, तब उन्हें पुलिस मुठभेड़ों का सामना करना पड़ेगा.'