मुंबई : पिछले महीने उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास मिली एसयूवी के पीछे-पीछे चल रही इनोवा कार प्रथम दृष्टया मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ड्राइव कर रहे थे. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अंबानी के घर के पास 25 फरवरी को एक एसयूवी मिली थी जिसमें विस्फोटक था.
एनआईए विस्फोटक वाली गाड़ी की बरामदगी और उस वाहन के कथित मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के मामलों की जांच कर रही है. अधिकारी ने कहा कि मुलुंड चेकपोस्ट के सीसीटीवी फुटेज में इनोवा कार को दक्षिण मुंबई से ठाणे की ओर जाते देखा जा सकता है.