दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाजे विस्फोटक वाली एसयूवी के पीछे की गाड़ी चला रहे थे : अधिकारी - गाड़ी ड्राइव कर रहे थे : अधिकारी

पिछले महीने उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास मिली एसयूवी के पीछे-पीछे चल रही इनोवा कार प्रथम दृष्टया मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ड्राइव कर रहे थे. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

सचिन वाजे
सचिन वाजे

By

Published : Mar 31, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 12:18 PM IST

मुंबई : पिछले महीने उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास मिली एसयूवी के पीछे-पीछे चल रही इनोवा कार प्रथम दृष्टया मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ड्राइव कर रहे थे. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अंबानी के घर के पास 25 फरवरी को एक एसयूवी मिली थी जिसमें विस्फोटक था.

एनआईए विस्फोटक वाली गाड़ी की बरामदगी और उस वाहन के कथित मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के मामलों की जांच कर रही है. अधिकारी ने कहा कि मुलुंड चेकपोस्ट के सीसीटीवी फुटेज में इनोवा कार को दक्षिण मुंबई से ठाणे की ओर जाते देखा जा सकता है.

पढ़ें -कर्नाटक सीडी मामला : युवती के पिता की अपील, रद्द किया जाए बेटी का बयान

उन्होंने कहा कि एसयूवी को बाद में दक्षिण मुंबई में मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय के परिसर में ले जाया गया. एनआईए के पहले आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) इन मामलों की जांच कर रहा था. अधिकारी ने दावा किया कि एटीएस की निगरानी के कारण ही गाड़ी सुरक्षित थी.

एनआईए ने जांच की जिम्मेदारी संभालने के बाद इनोवा को जब्त कर लिया. स्कॉर्पियो के संदर्भ में अधिकारी ने कहा कि वह एसयूवी 19 से 21 फरवरी तक सीपी कार्यालय के परिसर में खड़ी थी.

Last Updated : Apr 1, 2021, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details