नई दिल्ली: दिल्ली में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद आज सुबह एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश की शुरुआत के साथ ही गर्मी और उमस से परेशान दिल्लीवासियों ने राहत की सांस ली, लेकिन इसके साथ ही दिल्ली के कई अन्य इलाकों में जलभराव और सड़क जाम से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिलीं, जिससे घर से बाहर निकलने वाले लोगों को दिक्कतें आईं. चलिए जानते हैं कि दिल्ली के किन इलाकों में बारिश के बाद जलभराव की समस्या हुई है.
सबसे पहले बात करेंगे वीआईपी एरिया इंडिया गेट इलाके की. यहां सुबह से ही बारिश होनी शुरू हो गई थी. सड़क पर पानी जमा होने के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसके अलावा AIIMS इलाके में भी बारिश ने समस्याएं खड़ी की हैं, भारी बारिश के कारण हुए सड़कों पर जलभराव से आवाजाही में दिक्कते देखने को मिल रही है. खास तौर पर ऑफिस और काम से बाहर जाने वाले लोग इससे परेशान हो रहे हैं.
सेंट्रल दिल्ली स्थित मिंटो ब्रिज एक बार फिर भारी बरसात के चलते पानी में पूरी तरीके से डूब गया है. जिसके चलते कल मिंटो ब्रिज को पूरी तरीके से बंद भी कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस के द्वारा बाकायदा ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई थी कि भारी बारिश के चलते जलभराव होने से मिंटो ब्रिज को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है.
इसके अलावा कई जगहों से जलजमाव की खबरें सामने आई हैं. रकाबगंज रोड पर भी जलजमाव हो गया है. यहां कई घंटों से लगातार हुई बारिश की वजह से जलजमाव और फिर उससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई. साथ ही तेज हवाए भी चल रही है.
सफदरजंग में भी बारिश के बाद सड़कों पर कई फीट तक पानी जमा हो गया है. ऐसा नहीं है कि यहां ऐसा पहली बार हुआ हो. इस इलाके में जब भी ज्यादा बारिश होती है, जलभराव की समस्या हो जाती है. जिसकी वजह से सड़कों पर छोटे वाहन चलाने में लोगों को काफी दिक्कत आ रही है.
बारिश से पानी-पानी दिल्ली सितंबर के महीने में हो रही मॉनसून की बारिश ने पिछले 19 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के लोधी रोड में पिछले 30 घंटे में 196 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. और सफदरजंग वेधशाला में 188.6 मिलीमीटर, रिज 133.6 मिलीमीटर, आया नगर 114.6 मिलीमीटर, पालम 192.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.
बारिश से बेहाल दिल्ली की सड़कें दो दिनों में हुई रिकॉर्ड बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
पिछले 27 घंटों में राजधानी दिल्ली में 190 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है मानसून के सीजन में सितंबर के महीने में सबसे ज्यादा बारिश का यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. 2 दिन से हो रही भारी बारिश के बाद मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, आने वाले 24 घंटे में दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक से पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश ने पांचवीं बार सबसे ज्यादा हुई बारिशों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर महीने के पहले दिन हुई बारिश ने पिछले 19 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है, जोकि पिछले 61 सालों के लिए सबसे ज्यादा बारिश के 5 रैंक में से एक है, भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग में पहले ही अलर्ट जारी किया था, लेकिन पिछले लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के बाद आने वाले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
हाल ही में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक दिल्ली के मुंडका, नजफगढ़, द्वारका, पालम आईजीआई, एयरपोर्ट और दिल्ली से सटे इलाकों में हल्की/ तीव्रता की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है. वही लगातार हो रही बारिश के बादल तापमान में भी गिरावट आई है बुधवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया है, मौसम विभाग के मुताबिक 2 सितंबर यानी गुरुवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, और अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है.