दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Water Tank Collapse : बेंगलुरु में चार मंजिला इमारत की टंकी ढही, तीन लोगों की मौत - बेंगलुरु कर्नाटक

बेंगलुरु में बुधवार देर रात हुए हादसे में एक इमारत के ऊपर बनी पानी की टंकी ढह गई. हादसे तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Water Tank Collapse
बेंगलुरु में चार मंजिला इमारत के ऊपर सिमेंट की बनी टंकी ढही

By

Published : Aug 3, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 6:51 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के शिवाजीनगर पुलिस थाना क्षेत्र में देर रात हुई एक घटना में चार मंजिला इमारत के ऊपर बनी सीमेंट की टंकी ढह गई. जिसके चपेट में आने से एक फास्ट फूड दुकान के मालिक और ग्राहक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि बुधवार की रात ही दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि एक व्यक्ति की आज मौत हो गई. मृतकों में अरुल, नागेश्वर राव और कमल पाशा शामिल हैं. वहीं हादसे में घायल गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के मुताबिक चार मंजिला इमारत के ऊपर एक पानी की टंकी थी. उसी बिल्डिंग के नीचे एक ठेले पर फास्ट फूड की दुकान थी. टंकी में पानी भरने से भवन की दीवार कमजोर हो गई थी जिससे दीवार सहित टंकी भी ढह गई. इससे एक ग्राहक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलने पर शिवाजीनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच की.

वहीं घटनास्थल का दौरा करने वाले डीसीपी ईस्ट डिवीजन डॉ. भीमाशंकर गुलेड ने कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार रात 10:30 बजे हुई. उन्होंने बताया कि शिवाजी नगर बस स्टैंड के पास एक बिल्डिंग का ओवर टैंक गिर गया है. परिणामस्वरूप कुल लोगों की मौत हो गई और कुछ को चोट आई है. मामले में घायलों को बॉरिंग अस्पताल से विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि दोषियों के खिलाफ उचित जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : मेट्रो पिलर हादसे में पीड़ित ने ₹10 करोड़ मुआवजे का किया दावा, HC ने कर्नाटक सरकार, BMRCL को नोटिस दिया
Last Updated : Aug 3, 2023, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details