आज से वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता टिहरी (उत्तराखंड):टिहरी झील में आज 14 सितंबर से 17 सितंबर तक वाटर स्पोर्ट्स कप का शुभारंभ होने जा रहा है. टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि पिछले साल ऊर्जा मंत्री भारत सरकार के द्वारा टिहरी झील में खेल प्रतियोगिता की इजाजत दी गई थी. इस बार भी टिहरी बांध की झील में चार दिन की वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित हो रही है.
टिहरी बांध की झील में वाटर स्पोर्ट्स कप उत्तराखंड के युवाओं को 10 फीसदी आरक्षण: उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए इस प्रतियोगिता में 10% आरक्षण रखा गया है. जो खिलाड़ी इसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा. एलपी जोशी ने बताया कि वाटर स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए 28 राज्यों से 450 खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. गोवा में होने वाले 37वें ओपन राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्कृष्ट वरिष्ठ वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इन खिलाड़ियों के लिए टिहरी में रहने खाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. इस प्रतियोगिता को टिहरी बांध परियोजना के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है.
टिहरी झील में आज से वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता:टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि आज हम 9 से अधिक राज्यों को बिजली दे रहे हैं. दिल्ली में पानी की आपूर्ति करवा रहे हैं. सीएमडी का विजन था कि हम स्थानीय युवाओं को भी इससे जोड़ें. स्थानीय युवाओं को जोड़ने का सबसे अच्छा माध्यम ये था कि हमारे पास 42 किलोमीटर की झील है. इसमें हम वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर सकते हैं. इसको देखते हुए पिछले साल टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें: टिहरी में कयाकिंग प्रतियोगिता, 1 हजार मीटर रेस में प्रभात और सोनिया ने मारी बाजी
चार दिवसीय प्रतियोगिता के विजेता नेशनल गेम्स में लेंगे भाग:पिछली बार की सफलता से उत्साहित होकर इस बार भी टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कंपटीशन 14 सितंबर से 17 सितंबर तक किया जा रहा है. अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि 14 सितंबर से 17 सितंबर तक वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता जो भी खिलाड़ी क्वालीफाई करेंगे, वह गोवा में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स 2023 में भाग ले सकते हैं.