नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, आज भी दिल्ली में बारिश की संभावना है.
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. दिल्ली में भारी बारिश के बाद गुरुवार को यमुना का जलस्तर 203.37 मीटर तक बढ़ गया जो खतरे के निशान (204.50 मीटर) के करीब है. दिल्ली और ऊपरी डूब वाले इलाकों में बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर है. ऐसे में दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकाें में बाढ़ के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता.
हरियाणा के यमुनानगर जिले में हथनीकुंड बैराज से नदी में और पानी छोड़ा जा रहा है. बैराज से छोड़े गए पानी को दिल्ली पहुंचने में आम तौर पर दो से तीन दिन लगते हैं. अधिकारी ने बताया कि डूब वाले इलाकों में बारिश का अनुमान है अत: जल स्तर और बढ़ सकता है.