दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बलिया में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ा, जिलाधिकारी ने बाइक से किया निरीक्षण - अलर्ट जारी

यूपी में पिछले कई दिनों से जारी वर्षा व बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में अधिकारी बाढ़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.

ो

By

Published : Jul 17, 2023, 12:43 PM IST

देखें पूरी खबर

बलिया :देश और प्रदेश में लगातार बाढ़ का पानी हाहाकार मचा रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जिले में प्रतिदिन बाढ़ के पानी का जल स्तर बढ़ रहा है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने का निदेश दिया है.

बलिया में लगातार घाघरा नदी का पानी का जलस्तर बढ़ रहा है. घाघरा नदी के तट पर स्थित गांव के लोगों को पानी का भय सता रहा है, इसको लेकर जिलाधिकारी ने घाघरा नदी के तट सिसोटार गांव का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी जब गांव का निरीक्षण करने पहुंचे तो बीच रास्ते में घाघरा नदी के तट पर स्थित गांव पर जाने का संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो चुका था. बड़ी गाड़ी से जाना सम्भव नहीं था तो जिलाधिकारी ने बाइक चलाते हुए घाघरा नदी के तट पर जाकर कटान की स्थिति देखी.

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार विक्रम ने कहा कि 'आज हमारी टीम ने सिसोपार गांव का बाइक से ही भ्रमण किया. हम लोगों के साथ ASP, स्थानीय SDM ने भी पूरी टीम के साथ भ्रमण किया. यह सूचना मिली थी कि यहां पानी बढ़ रहा है, जिसको लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया. अभी तक कोई समस्याजनक स्थिति नहीं है, लेकिन आगे भी हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारे जनपद में किसी भी नागरिक को समस्या न हो. स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने कुछ समस्या बताई है, उसके निराकरण के लिए जल्द कदम उठाए जाएंगे. बाइक से गांव का भ्रमण करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाढ़ क्षेत्र में हम लोगों की जिम्मेदारी है वहां पहुंचे, कहीं-कहीं ऐसी स्थिति आती है कि हमारी बड़ी गाड़ी नहीं जा पाती है तो हम मोटरसाइकिल से बैलगाड़ी से ट्रैक्टर से किसी भी तरीके से वहां जरूर पहुंचे हैं. कभी-कभी नाव से भी पहुंचने की स्थिति आती है.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में आलमनगर सेटेलाइट रेलवे स्टेशन पर आज से मिलेगी यात्रियों को सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details