गुवाहाटी : ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां मॉनसून के आने से पहले ही उफान पर हैं. पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण असम के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. लगातार बारिश के कारण असम के दीमा हसाओ जिले में कई जिलों पर लैंड स्लाइडिंग हो रही है. इस कारण ट्रेन और सड़क मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है. सोमवार को दीमा हसाओ रेलवे स्टेशन पर बाढ़ में फंसे लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र की नदियां सिमन, गाय, सोवनसिरी, जियाधल, लाल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
दूसरी ओर, बारिश के कारण जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए नीपको की रंगनाडी प्रोजेक्ट के 'गेट' और उमरंगसो हाइड्रो प्रोजेक्ट के कपिली और खंडोंग बांधों के खुलने से इन दोनों परियोजनाओं के निचले हिस्से में पानी भर गया है. इसी तरह, कार्बी लंगपी हाइड्रो प्रोजेक्ट के चार गेटों से बांध से छोड़े गए पानी ने होजई, कामपुर आदि क्षेत्रों में कई गांवों को जलमग्न कर दिया है. करीमगंज में कुशियारा और कछार में गमारा नदी के बढ़ते पानी ने कहर बरपा रखा है. दूसरी ओर, नोवा दिहिंग, लोहित, चियांग, बुधिडीहिंग, दिखौ, धनशीरी, कपिली, पुथिमारी, पगल्डिया, मनाह, बांकी, गौरांग आदि नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण जल आयोग ने सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए हैं.