यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर में हथनीकुंड बैराज से दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर है. केचमेंट एरिया में बरसात लगातार कम हो रही है. जिसके चलते अब पानी भी लगातार कम हो रहा है. हथनीकुंड बैराज पर गुरुवार को दोपहर 3 बजे पानी लगातार घटता हुआ 103517 क्यूसेक दर्ज किया गया. इस सीजन अब तक मंगलवार को सबसे ज्यादा 359570 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया था.
दिल्ली के लिए राहत की खबर, यमुना नदी में लगातार घट रहा जलस्तर 1 लाख क्यूसेक के करीब पहुंचा
मूसलाधार बारिश थम जाने के बाद हरियाणा से दिल्ली के लिए अच्छी खबर आई है. यहां पर यमुना नदी में पानी लगातार कम होता जा रहा है. जिससे राजधानी दिल्ली की मुश्किलें भी कम होने वाली है. गुरुवार को यमुना में केवल 1 लाख क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है.
रविवार से उत्तरी भारत में हुई बरसात के चलते हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के नदी नाले लगातार उफान पर थे. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा और दिल्ली में भी जमकर बदरा बरसे. आलम यह हो गया कि हरियाणा के कई जिले और दिल्ली पानी-पानी हो गए. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा के यमुनानगर में हथनीकुंड बैराज से दिल्ली के लिए खतरे की घंटी तब बजी जब बैराज पर 359570 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया. लेकिन अब हथनीकुंड बैराज से राहत भरी खबर है.
बता दें कि गुरुवार सुबह 10 बजे के बाद से पानी लगातार घटता हुआ 100000 क्यूसेक के करीब पहुंच गया है. 9 जुलाई को देर रात 11 बजे यहां 237374 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया था. 10 जुलाई की सुबह 4 बजे यह बढ़कर 309526 क्यूसेक जा पहुंचा था और 11 जुलाई के सुबह 11 बजे पानी में इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ा और 359570 क्यूसेक पानी हथनीकुंड बैराज पर दर्ज किया गया. वहीं 12 जुलाई को सुबह 8 बजे 172000 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया. 13 जुलाई गुरुवार को पानी सुबह 11 बजे के बाद कम होना शुरू हो गया.