दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामलला के लिए अयोध्या पहुंचा 156 देशों की नदियों का जल, कल होगा अभिषेक, रक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में 23 अप्रैल को रामलला का अभिषेक किया जाएगा. इसके लिए 156 देशों की नदियों का पवित्र जल पहुंच चुका है. कल इस जल से रामलला का अभिषेक किया जाएगा.

रामलला के अभिषेक के लिए कई देशों का जल अयोध्या लाया गया है.
रामलला के अभिषेक के लिए कई देशों का जल अयोध्या लाया गया है.

By

Published : Apr 22, 2023, 2:30 PM IST

रामलला के अभिषेक के लिए कई देशों का जल अयोध्या लाया गया है.

अयोध्या :धर्म नगरी में राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के जलाभिषेक के लिए 156 देशों की नदियों से लाया गया पवित्र जल शनिवार को अयोध्या पहुंचा. आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में टीम जल लेकर शनिवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ टीम का अभिनंदन किया गया. जय श्रीराम के नारे लगाए गए. टीम में शामिल लोग नाचते-गाते शहर में पहुंचे. पवित्र जल से कल रामलला का अभिषेक किया जाएगा. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसमें शामिल हो सकते हैं.

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने बताया कि 156 देशों समेत सात महाद्वीपों की नदियों का पवित्र जल अयोध्या लाया गया है. करीब छह महीने से विभिन्न देशों की नदियों से जल लेने का काम किया जा रहा था. इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्टडी ग्रुप करा रहा है. हिंदू देश हो, मुस्लिम देश हो या फिर ईसाई देश हो सभी देशों की नदियों का जल अयोध्या लाया गया है. यहां तक कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान की नदियों का भी जल इसमें शामिल है. जल लाने वाली टीम में करीब 50 सदस्य शामिल थे.

वरिष्ठ प्रचारक ने बताया कि लाए गए जल से रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा. पवित्र जल से कल 23 अप्रैल को रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा. रामलला को नए मंदिर में स्थापित करने से पहले अभिषेक करने का कार्यक्रम होना है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें :राम मंदिर का नया वीडियो आया सामने, ट्रस्ट ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की कविता के साथ बनाया वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details