चमोली: जोशीमठ में भू-धंसाव के बाद शासन-प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है. आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशीमठ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज घटकर 136 एलपीएम हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया अभी तक जोशीमठ के 863 भवनों में दरारें मिली हैं. गांधीनगर में 1, सिंहधार में 2, मनोहरबाग में 5, सुनील वॉर्ड में 7 क्षेत्र असुरक्षित घोषित किए गए हैं. 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित हैं. 274 परिवार सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी रूप से विस्थापित किये गये हैं. विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 921 है.
शनिवार को जोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव और भूस्खलन के बाद आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने सरकार द्वारा किये जा रहे राहत एवं बचाव तथा स्थायी/अस्थायी पुनर्वास आदि से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी. उन्होंने बताया जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.62 करोड़ रूपये की धनराशि 242 प्रभावित परिवारों को वितरित की गई है.