अगरतला : एक तरफ पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ त्रिपुरा में पानी का संकट देखने को मिल रहा है. धलाई जिले में पानी की समस्या सबसे ज्यादा है. जल संकट के कारण स्थानीय लोग गंदे नाले का पानी इस्तेमाल करने को मजबूर हैं.
स्थानीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र के भौगोलिक कारणों से यहां के लोगों को जल की आपूर्ति नहीं हो पाती है. इन लोगों का घर अमरपुर-गंडचेर्रा हाईवे से कुछ ही दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद यहां पानी का संकट बना हुआ है. हालांकि, इस समस्या का समाधान जल्द निकालने की कोशिश जारी है.
पढ़ेंः8 सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर ONGC कर्मी
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हर चुनाव से पहले वे विभिन्न नेताओं और मंत्रियों को अपनी समस्या बताते हैं और बदले में समाधान का आश्वासन मिलता है. लेकिन वास्तव में आज तक लोगों को पानी से संबंधी योजना का लाभ नहीं मिला. इसके अलावा, उच्च भू-भाग के कारण तालाब, कुएं आदि की खुदाई संभव नहीं है. जिसकी वजह से लोग प्राकृतिक जल स्रोतों पर निर्भर हैं.
वहीं, गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से स्थानीय लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ जाती हैं. ऐसी परिस्थिति में स्थानीय लोगों ने पानी की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है. समाधान नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.