दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आस्था या अंधविश्वास! शीशम के पेड़ से बह रही है 'जलधारा', लोगों ने चमत्कार मानकर शुरू की पूजा-अर्चना - शीशम के पेड़ से बह रही जलधारा

शिवपुरी में शीशम के पेड़ की जड़ से जलधारा बहती देखी गई, जिसके बाद लोगों ने इसे चमत्कार मानकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी. अब इसे आस्था कहा जाए या अंधविश्वास?

water came out from root of tree in Shivpuri
शिवपुरी में पेड़ की जड़ से निकला पानी

By

Published : Jun 27, 2022, 4:52 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी की पोहरी तहसील में सोमवार की सुबह ब्लाक कॉलोनी रोड पर स्थित शीशम के पेड़ से अचानक से जलधारा फूट पड़ी, जिसके बाद लोगों ने इसे चमत्कार मान लिया है. इस कथित चमत्कार को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ पेड़ के पास जुट गई, वहीं पोहरी समेत आसपास के इलाके के लोगों ने इस पेड़ की पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है. फिलहाल इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कराने की अपील की है, हालांकि शीशम के पेड़ से बह रही जल धारा क्या है, इसका जवाब तो किसी के पास नहीं है.

शीशम के पेड़ से बह रही है 'जलधारा'

शीशम के पेड़ से जल धारा निकलने से लोग हैरान: सोमवार को सुबह पोहरी के ब्लॉक कॉलोनी रोड पर सैर करने निकले लोगों ने जब रोड़ किनारे खड़े शीशम के पेड़ से जल धारा बहती देखी तो लोग हैरान रह गए. इसके बाद इस 'चमत्कार' को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, पेड़ से जल धारा निकलने की खबर आग की तरह आसपास के इलाके में भी फैल गई. इसके बाद लोगों ने इसे चमत्कार मान कर शीशम के पेड़ की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. फिलहाल प्रशासन द्वारा जांच कराने का आश्वासन दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Special Flower: इस दुर्लभ फूल को तोड़ने पर लगता है पाप, करोड़ों पेड़ में मिलता है शिव-स्वरुप वृक्ष!

हम जांच करा रहे हैं कि पेड़ में से पानी कैसे निकल रहा है, टीम शिवपुरी से आ कर जांच करेगी.
- राजन वी नाडिया, एसडीएम, पोहरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details