Watch Video: राय के बयान पर बोली बीजेपी, 'प्रियंका गांधी को सीधे क्यों नहीं कहते कि मेरी हार का बदला लें' - राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा से सियासत गर्म हो गई है. एक तरफ कांग्रेस बढ़-चढ़कर दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि उनके लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम से बात की.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम
By
Published : Aug 18, 2023, 10:07 PM IST
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम से बातचीत
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस अजय राय को यूपी की कमान दी है, वो राज दरबारी है और उनका काम रहा है. राजदरबार की परंपरा को आगे बढ़ाना. इस सवाल पर कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते बीजेपी नेता का कहना है कि यदि वो लड़े भी तो जीत भाजपा और स्मृति ईरानी की ही होगी.
इस सवाल पर कि चर्चा प्रियंका गांधी के भी वाराणसी से प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम का कहना है कि यदि हिम्मत है तो कांग्रेस सीधे-सीधे ऐलान करे. उन्होंने कहा कि हमेशा पीएम के खिलाफ लड़े, खुद अजय राय की जमानत जब्त होती रही है. उन्होंने कहा कि देखा जाए तो कांग्रेस ने जिन्हें उत्तर प्रदेश की कमान दी है, उनकी उपलब्धि ही क्या है. बस वो गांधी परिवार के राज दरबारी है.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को राय सीधे क्यों नहीं कहते कि आइए लड़िए, उनकी हार का बदला लीजिए. मगर कांग्रेस में हिम्मत ही नहीं है यूपी में लड़ने की. बीजेपी नेता ने ये भी आरोप लगाए कि गांधी परिवार आजादी का क्रेडिट लेकर इतने दिन तक राज करता रहा. मगर सच्चाई ये है कि आजादी की लड़ाई में भी इनकी कोई सहभागिता नहीं है, सिर्फ गांधी जी का नाम लगाकर ये लोग क्रेडिट लेते रहे हैं. ये नेहरू और फिरोज खान के लोग हैं. इनके अंदर कोई देशभक्ति नहीं है.
उन्होंने कहा कि यदि दोबारा वो अमेठी भी आते हैं, तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. पहले भी दो जवान साइकिल पर निकले थे. अखिलेश यादव के साथ यूपी में ये लोग हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहे हैं. गुलाम नबी आजाद के बयान पर टिप्पणी करते हुए, बीजेपी नेता ने कहा कि गुलाम नबी पहले व्यक्ति नहीं है. फारुख अब्दुला ने भी पहले कहा था और ये सच्चाई है, इसे स्वीकार करना गलत नहीं है. आज तो लोकतंत्र है, सबका स्वागत है. आज सभी लोग इज्जत और सम्मान पा रहे हैं.