नोएडा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 19 साल का युवक कंधे पर बैग लिये हुए तेजी से रात के अंधेरे में सड़क से होता हुआ अपने लक्ष्य की ओर भागा जा रहा है. उसे इस बात कि फिक्र नहीं है कि वह कई किलोमीटर दूरी दौड़कर पूरा करने वाला है और वो भी रात के अंधेरे में दिल्ली से लगे नोएडा इलाके में.
प्रदीप महरा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है. फिलहाल नोएडा में मैकडॉनल्ड्स में नौकरी करता है. उसे देर रात अपनी शिफ्ट खत्म करके कमरे तक किसी भी हाल में जल्दी पहुंचना है. ताकि अपने दद्दा (बड़े भाई) के लिए खाना बना सके. इसलिए वो रात के 12 बजे पसीने से तरबतर होकर सड़क पर दौड़ लगाता है. उसकी ईजा (मां) बीमार है. बाबू (पिता) ईजा के साथ अस्पताल में हैं.
संयोगवश जब वह लड़का अपने घर की ओर दौड़ता हुआ जा रहा था तो बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी (bollywood film director) की नजर उस पर पड़ी. विनोद कापरी से नहीं रहा गया और उन्होंने उस लड़के की मदद करने की सोची. विनोद कापड़ी ने उस लड़के को लिफ्ट देकर उसकी मदद करने की सोची. ताकि वो समय से बगैर किराया खर्च किये आसानी से अपने घर पहुंच सके. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि उस लड़के की बातों को सुनकर वह क्षुब्ध रह गये. हौंसले और जज्बे से लबरेज उस लड़के बातों को सुनकर विनोद कापड़ी ही नहीं आप भी स्तब्ध रह जाएंगे. देखें उस लड़के का वायरल वीडियो. उसने कई ऐसी बातें कही जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है.
लड़के के जज्बे को लोगों ने किया सलाम