दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कालीचरण की गिरफ्तारी से भड़के त्यागी, कहा- कांग्रेस ने साजिशन दिलवाया ऐसा बयान - कालीचरण की गिरफ्तारी मामला

कालीचरण की गिरफ्तारी पर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी कांग्रेस पर भड़के (wasim rizvi attacks congress on kalicharan arrest). कालीचरण के विवादित बयान पर कांग्रेस को दोषी करार देते हुए वसीम रिजवी ने इसे कांग्रेस का साजिश करा दिया है.

wasim rizvi attacks congress on kalicharan arrest
कालीचरण की गिरफ्तारी से भड़के त्यागी, कहा- कांग्रेस ने साजिशन दिलवाया ऐसा बयान

By

Published : Jan 2, 2022, 6:44 AM IST

लखनऊ :छत्तीसगढ़ में धर्म संसद कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अपशब्द और अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में बाबा कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद मुसलमान से हिंदू बने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी भड़क उठे (wasim rizvi attacks congress on kalicharan arrest) हैं. वसीम रिजवी ने कालीचरण के विवादित बयान पर कांग्रेस को दोषी करार देते हुए इसे साजिश करार दिया है.

छत्तीसगढ़ में बीते दिनों धर्म संसद के नाम पर हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी के प्रयोग के मामले पर पुलिस ने कालीचरण बाबा को गिरफ्तार (kalicharan arrest ) किया है. छत्तीसगढ़ पुलिस की त्वरित करवाई और कालीचरण को सलाखों के पीछे भेजने के मामले पर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) ने ऐतराज जताया है. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने कहा कि कालीचरण की गिरफ्तारी, दरअसल हिंदू और हिंदुत्व को बदनाम करने के लिए एक कांग्रेसी प्रोपेगेंडा है. वसीम रिजवी ने कहा कि राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की साजिश के तहत कालीचरण बाबा को इस कार्यक्रम में बुलाया गया और ऐसा बयान उनसे दिलवाया गया.

बता दें, हाल ही में मुसलमान से हिंदू बने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने कहा- मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष CBI जांच होनी चाहिए. आगे बोलते हुए त्यागी ने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीधे तौर पर संलिप्त हैं, जिससे हिंदुत्व को बदनाम कर चुनावी माहौल में मुसलमानों का वोट हासिल किया जा सकें.

ये भी पढ़ें- UP elections 2022: अखिलेश यादव की घोषणा, सत्ता में आने पर देंगे मुफ्त बिजली

गौरतलब है कि वसीम रिजवी पर खुद धर्म संसद के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड में मुकदमा दर्ज किया गया है. हाल ही में हरिद्वार में धर्म संसद नामक कार्यक्रम में वसीम रिजवी समेत कई लोगों ने भड़काऊ भाषण देने का काम किया था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने वसीम रिजवी समेत 5 लोगों पर केस दर्ज किया है. हालांकि अब तक इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details