लाहौर (पाकिस्तान):पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वसीम खान ने अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से चार महीने पहले ही पद छोड़ दिया है.
बता दें, साल 2019 में वसीम खान ने पीसीबी के सीईओ का पद संभाला था और तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. पीसीबी ने इसकी पुष्टि की है कि वसीम खान ने अपना पद छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें:ECB चैयरमैन ने पाकिस्तान से क्यों मांगी माफी...और भरोसा भी दिलाया
पीसीबी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, पीसीबी इस बात की पुष्टि करता है कि वसीम खान ने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा को पीसीबी चीफ चुना गया है.
रमीज राजा ने जब से पद संभाला है, तब से पीसीबी में कई इस्तीफे आ चुके हैं. इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के हेड कोच मिसबाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें:महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टीम में शामिल हुईं हरमनप्रीत
रमीम राजा ने संयुक्त अरब अमीरात में अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए आस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन को बल्लेबाजी सलाहकार और दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर को गेंदबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है.