पटना :बेगूसराय में वार्ड 2 के पार्षद रामविलास सिंह पर एक महादलित महिला की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा है. इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जामकर जमकर बवाल किया और सिंघौल थाना के सामने ही एनएच 31 को जाम कर दिया.
लोगों का आरोप है कि पार्षद रामविलास सिंह ने यह कहकर महादलित परिवारों को सड़क से जाने से मना किया था कि तुमलोगों की वजह से कोरोना फैल रहा है. महिला ने बात नहीं मानी तो पार्षद ने महिला को उठाकर सड़क पर पटक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद जब परिजन सिंघौल थाना शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने भी परिजनों की पिटाई कर दी. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. वार्ड पार्षद की गुंडागर्दी और पुलिस की मनमानी के बाद लोग आक्रोशित हो गए और थाने के सामने एनएच 31 पर शव रखकर नारेबाजी करने लगे.