दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में पार्षद पर लगा दलित महिला की हत्या का आरोप

बेगूसराय में वार्ड नंबर दो के पार्षद रामविलास सिंह पर दलित महिला की हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि रामविलास सिंह ने महिला को यह कह कर सड़क से जाने से माना कर दिया कि उन लोगों की वजह से कोरोना फैल रहा है. महिला ने विरोध किया तो पार्षद ने महिला को पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

murder
murder

By

Published : Mar 26, 2021, 11:02 PM IST

पटना :बेगूसराय में वार्ड 2 के पार्षद रामविलास सिंह पर एक महादलित महिला की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा है. इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जामकर जमकर बवाल किया और सिंघौल थाना के सामने ही एनएच 31 को जाम कर दिया.

लोगों का आरोप है कि पार्षद रामविलास सिंह ने यह कहकर महादलित परिवारों को सड़क से जाने से मना किया था कि तुमलोगों की वजह से कोरोना फैल रहा है. महिला ने बात नहीं मानी तो पार्षद ने महिला को उठाकर सड़क पर पटक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद जब परिजन सिंघौल थाना शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने भी परिजनों की पिटाई कर दी. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. वार्ड पार्षद की गुंडागर्दी और पुलिस की मनमानी के बाद लोग आक्रोशित हो गए और थाने के सामने एनएच 31 पर शव रखकर नारेबाजी करने लगे.

मृतका की पहचान केसावे निवासी रामप्रीत सदा की 50 वर्षीय पत्नी रामपरी देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया मृतिका और उसका पूरा परिवार कूड़ा कचरा चुनकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.

पढ़ें :-आगरा में दारोगा को बदमाशों ने मारी गोली, मौत

बता दें कि महिला अपने दामाद के ठेले पर बैठकर जा रही थी, तभी वार्ड -2 के पार्षद रामविलास सिंह ने सड़क से आने जाने का विरोध किया. आरोप है कि कहा कि तुमलोग इधर से मत जाया करो. तुम लोगों के कारण ही कोरोना फैल रहा है और इसी के साथ ही उसकी पिटाई कर दी और ठेला से उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाद में महिला के परिजन शव के साथ सिंघौल थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने शिकायत तक दर्ज नहीं की और सभी की पिटाई कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details