हैदराबाद :साढ़े तीन साल के एक बच्चे की मौत तब हो गई, जब एक वार्ड बॉय ने पैसे के लिए ऑक्सीजन का पाइप निकाल लिया. यह घटना हैदराबाद के निलोफर अस्पताल में हुई. एरागड्डा के मोहम्मद आजम का बेटा मोहम्मद खाजा पिछले कुछ समय से फेफड़ों की समस्या से जूझ रहा था. उसे पहले एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो से तीन दिनों के इलाज का बिल दो लाख रुपये थमा दिया गया. माता-पिता अधिक खर्च नहीं कर सकते थे, इसलिए तीन दिन पहले उन्होंने अपने बेटे को निलोफर अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे की तबीयत बिगड़ती देख उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.
शनिवार को बच्चे का सीटी स्कैन होना था. उसे वहां तक ले जाने के लिए ऑक्सीजन सुविधा दी गई. नामपल्ली पुलिस निरीक्षक एमडी खलील पाशा ने कहा कि अस्पताल में अनुबंध के आधार पर काम कर रहे वार्ड बॉय सुभाष ने खाजा से ऑक्सीजन पाइप निकालकर दूसरे मरीज को लगा दिया, जो अगले बिस्तर पर था. पता चला कि वार्ड बॉय ने 100 रुपये के लिए ऑक्सीजन पाइप निकाल दिया, और इसे एक अन्य मरीज को लगा दिया. कुछ ही पलों में बच्चा कोमा में चला गया. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने तुरंत डॉक्टरों को सूचित किया.