हैदराबाद : तेलंगाना के वारंगल जिले के चाय विक्रेता मोहम्मद महमूद पाशा ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका मिलेगा. उनके लिए यह सोचना भी सपने जैसा था. लेकिन महमूद पाशा को पीएम मोदी से फोन पर बात करने का मौक मिला है. पीएम मोदी जल्द ही स्वनिधि संवाद कार्यक्रम (Svanidhi Samvaad programme) के जरिए चाय वाले पाशा से फोन पर बात करेंगे.
महमूद पाशा इससे काफी खुश हैं. साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. पाशा का कहना है कि उनके लिए यह बहुत गर्व की बात होगी.
महमूद पाशा पिछले 18 सालों से वारंगल एमजीएम अस्पताल के पास चाय बेच रहे हैं. चाय बनाने के उनके खास तरीके से प्रभावित होकर लोग नियमित रूप से उनकी दुकान पर चाय पीने आते हैं.
अगस्त 2020 में उन्होंने स्वनिधि योजना के माध्यम से 10,000 रुपये का ऋण लिया था और 11 महीने के भीतर उन्होंने अपना कर्ज चुका भी दिया. उनकी इसी ईमानदारी के कारण उन्हें पीएम मोदी से बात करने का मौका मिला.