दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिशा रवि की गिरफ्तारी पर विपक्ष की एक आवाज, बीजेपी ने ऐसा दिया जवाब - toolkit case

किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर टूलकिट फैलाने के मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस दिशा की गिरफ्तारी का विरोध कर रही है. इस मामले को लेकर अब भाजपा सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ गया है.

disha ravi
disha ravi

By

Published : Feb 15, 2021, 5:43 PM IST

नई दिल्ली :किसान आंदोलन से जुड़ी टूलकिट सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को भाजपा और विपक्षी दलों के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया.

विपक्ष ने 21 वर्षीय दिशा की गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए कहा कि भारत की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, तो भाजपा ने पुलिस की कार्रवाई का बचाव किया और कहा कि अपराध तो अपराध है, जिसका उम्र से कोई लेनादेना नहीं है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिशा की गिरफ्तारी से जुड़ी खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, बोल कि लब आजाद हैं तेरे, बोल कि सच जिंदा है अब तक! वो डरे हैं, देश नहीं!.

उन्होंने कहा कि भारत खाामोश नहीं होने वाला है.

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से.

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर अप्रत्याशित हमला है. हमारे किसानों का समर्थन करना अपराध नहीं है.

आम आदमी पार्टी ने गिरफ्तारी का विरोध किया है और तुरंत रिहाई की मांग की है. आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि इतनी ताकतवर मोदी सरकार 21 साल की एक लड़की से इतना डरती है कि दिल्ली से पुलिस भेजकर उसे गिरफ्तार करा लिया. इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए राघव चड्ढा ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का भी जिक्र किया.

आर प्रवक्ता राघव चड्ढा से चर्चा

राघव चड्ढा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि एक दिन के लिए भी अगर किसी की अभिव्यक्ति से खिलवाड़ होता है, तो वह संविधान और देश के खिलाफ है. ईटीवी भारत से बातचीत में राघव चड्ढा ने यह भी कहा कि आपातकाल के दौरान जिन भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी हुई थी. वह आज उसे गर्व से बताते हैं, लेकिन खुद किसानों के लिए आवाज उठाने वाले एक लड़की की गिरफ्तारी कर रही है.

राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने कहा कि मुझे लोकतंत्र को लेकर चिंता हो रही है, क्योंकि यह बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

भाजपा नेता और गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया कि अगर आयु आधार है, तो फिर परमवीर चक्र से नवाजे गए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल 21 साल की उम्र में शहीद हुए. मैं किस पर गर्व करूं. टूलकिट के रूप में दुष्प्रचार फैलाने वालों पर तो गर्व नहीं करूंगा.

भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने ट्वीट किया कि 21 वर्षीय, पर्यावरण कार्यकर्ता और छात्रा, क्या भारत को तोड़ने वाली ताकतों का हिस्सा बनने के लिए ये खूबियां हैं? वह टूलकिट तक कैसे पहुंची? वह वॉट्सएप पर भारत विरोधी ग्रुप में शामिल क्यों हुई? कई सवाल हैं, लेकिन सिर्फ एक जवाब है, 21 साल.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पी चिदंबरम और जयराम रमेश ने भी दिशा की गिरफ्तारी की निंदा की.

पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि यदि माउंट कार्मेल कॉलेज की छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए खतरा बन गई है, तो भारत की शासन व्यवस्था बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ी है. चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की तुलना में किसानों के विरोध का समर्थन करने के लिए लाया गया एक टूलकिट अधिक खतरनाक है! रमेश ने आरोप लगाया, यह न्यू इंडिया की तानाशाही है, जिसे अमित शाह कहा जाता है.

पढ़ें :-दिशा रवि की गिरफ्तारी पर अनिल विज बोले, 'देश विरोधी का समूल नाश होना चाहिए'

विपक्ष के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि एक अपराधी तो अपराधी है. अगर वो नाबालिग नहीं है, तो फिर लिंग और आयु का कोई मतलब नहीं रह जाता. आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं कि मुंबई पर हमले के वक्त अजमल कसाब 21 साल का था.

उन्होंने कहा कि किसानों का समर्थन करना अपराध नहीं है, लेकिन भारत के खिलाफ साजिश करना और दूसरों को भड़काना निश्चित तौर पर अपराध है.

उल्लेखनीय है कि किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी टूलकिट सोशल मीडिया पर साझा करने में संलिप्तता के आरोप में दिशा रवि को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने रविवार को बताया कि दिशा रवि (22) को दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के दल ने शनिवार को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ वैमनस्य फैलाने के लिए रवि और अन्य ने खालिस्तान-समर्थक समूह 'पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन' के साथ साठगांठ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details